समूचे देश मे "सुशासन कुमार " के नाम से चर्चित हो रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश के सुशासन का बेडागर्क उनके ही घरजिले के शीर्ष अधिकारी करने पर तुले है! शासन के हर स्तर पर खुद मुख्यमंत्री जितने सजग और गंभीर नजर आते है,उनके मातहत नौकरशाह / अफसरशाह कही अधिक अगंभीर और लापरवाह.संलगन खबर को ध्यान से पढिये.सारी तस्वीर समझ मे आने लगेगी. चुकि मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से भी की गयी है,इसलिये यहाँ यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वाकई सुशासन के नारे व ईरादे के बल बिहार की छवि बदलने के बाद कुशासन पर उनका नज़रिया कितना तीखी है.बहरहाल फैक्स व ई-मेल द्वारा सीधी सूचना देने के बावजूद भी वे या उनके सचिवालय ने अब तक इस ओर कोई सुध न ली है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें