गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

नीतीश जी का ब्लॉग:गुणगान करने लायक अभी कुछ नहीं.

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा "nitish speaks"नामक ब्लॉग लिखने की खबर पाकर मैं काफी रोमांचित हो उठा. देश में इस तरह के दूरदर्शी जनप्रतिनिधियों के कदम का सर्वत्र सराहना होनी चाहिए. श्री कुमार के ब्लॉग में अभी कुछ खास नहीं है लेकिन, पूर्ण आशा-विश्वास है कि आगे वे एक बेहतर ब्लॉगर साबित होगें. इसके लिए उन्हें अपने लंबे राजनीतिक-सामाजिक-प्रशासनिक अनुभवों को प्राथमिकता देनी होगी कि सरकारी योजनाओं के प्रचारिक स्वरुप को. इसका भार आधिकारिक माध्यमों पर छोड़ देनी चाहिए. आज बिहार जैसे जटिल प्रदेश के शासन की बागडोर वे जिस साहस से सफलतापूर्वक संभाल रहे है,आज की अत्यंत प्रभावशाली ब्लॉगर-दुनिया उन्हें निश्चित तौर पर काफी मार्गदर्शन-सहयोग-प्रोत्साहन प्रदान करेगी.





श्री कुमार ने अपने ब्लॉग में अभी तक मात्र एक पोस्ट "mukhymantri balika cycle ojna" प्रकाशित की है. जिस पर अब तक करीव ५४३ कमेन्ट मिले है. ये सब उनकी लोकप्रियता बखान करती है उनका यह ब्लॉग यदि हिन्दी भाषा में होगी तो और भी काबिले तारीफ मानी जायेगी.उनके द्वारा अंग्रेजी भाषा में ब्लॉग लिखना हिन्दी के प्रति उदासीनता (?)प्रकट करती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें