रविवार, 6 दिसंबर 2009

पेड पर पाँच बार चढने-उतरने बाले को मिलेगी सरकारी नौकरी:शिबू सोरेन

झारखंड की राजनीति के सबसे बडे कद्दावर नेता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी या उनके नेत्रीत्व मे सरकार बनी तो राज्य मे सिपाही की बहाली की प्रक्रिया काफी सरल कर देगे.

आसन्न विधानसभा चुनाव मे फिलहाल एकला चलो की नीति अपना कर भाजपा कांग्रेस पर समान प्रहार कर रहे गुरूजी ने कहा कि यदि उन्हे मौका मिला तो वे 5 साल के उन सभी झारखंडी युवको को सिपाही की नौकरी देगे,जो किसी भी पेड पर पाँच बार चढ कर उतर जायेगा और इसके आलावे उनसे कोई अन्य योग्यता की मांग नही की जायेगी.


उन्होने कहा कि वे 15 साल की उम्र से ही आदिवासी अस्मिता की रक्षा की लडाई लडी है और आज 65 साल की उम्र मे भी चाहते है कि यहाँ की शासन व्यवस्था आदिवासी परम्परा के अनुसार ही चले.


अपने समर्थक आदिवासियो के बीच दिशोम गुरू के नाम से प्रसिद्ध श्री सोरेन ने कहा कि वे झारखंड मे जीते जी गैर आदिवासी कायदे कानून चलने नही देगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें