शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

झारखंडी सत्ता का फिफ्टीकरण: ढाई साल तक "गुरूजी" मुख्यमंत्री और उसके बाद उनका बेटा हेमंत सोरेन बनेगा ढाई साल तक उपमुख्यमंत्री

झारखंड मे सरकार गठन को लेकर मुख्यतः झामुमो-भाजपा के बीच समझौता हो गया है.समझौता का मुख्य आधार सत्ता का फिफ्टी-फिफ्टी करण है.विश्व्स्त सूत्रो के अनुसार दोनो दलो के शीर्ष नेताओ की बनी सहमति के अनुसार दोनो दल ढाई-ढाई साल तक सता की बागडोर संभालेगे.प्रथम चरण का मुख्यमंत्री झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन खुद होगे.वही उपमुख्यमंत्री भाजपा की ओर से पार्टी का या उसकी सलाह पर तय होगा.कहते है कि सरकार की मजबूती के लिये एक अन्य तय सहयोगी दल आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो उपमुख्यमंत्री हो सकते है. सत्ता के दूसरे चरण मे मुख्यमंत्री भाजपा (अभी नाम तय नही) का होगा और उपमुख्यमंत्री झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन उपमुख्यमंत्री होगे. मंत्रिमंडल का गठन आपसी सहयोग से आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री के ईच्छा से होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें