गुरुवार, 24 दिसंबर 2009

शिबू सोरेन ने कांग्रेस को नकारते हुये भाजपा के साथ सरकार बनाने के स्पष्ट संकेत दिया.

अभीअभी झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बोकारो मे भाजपा को संप्रदायिक दल मानने से साफ इंकार करते हुये कहा कि उन्हें कांग्रेस पर विश्वास नही है.उन्होने कहा कि कांगेस गठबन्धन को ज्यादा सीटे मिली है,इसलिये पहले वे अपना सारा तिकडम अपना ले.हम उसके बाद चुटकी बजाकर सरकार बना लेगे. कांग्रेस द्वारा झामुमो को सप्रंग का अंग बताये जाने की बात को हास्यास्यपद बताया.श्री सोरेन ने कहा कि हमें पुनः चुनाव तक मे जाना मंजूर है,लेकिन कांग्रेस स्वीकार नही है.उन्होने कहा कि मीडिया कांग्रेस के साथ जोडकर भ्रम फैला रही है.गुरू जी के बातो से लगता है कि वे भाजपा-जदयू-आजसू के सहयोग से अपने नेत्रीत्व मे सरकार बनाने का इरादा कर लिया है,जो बहुमत के लिये प्रयाप्त है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें