
झारखण्ड प्रांत मे अरबो-खरबो रूपये के कोडा लूट-राज की जांच कार्य मे सघनता से जुटे आयकर अधिकारियो तथा उसके परिवारो पर खतरा बढ गया है। जिस तरह से इस घपले घोटाले मे बडे-बडे नेताओ व माफियाओ की संलिप्तता की परते शनैः शनैः खुल रही है,त्यो-त्यो उन लोगो पर हमले तेज होने की पूरी आशंका है। बीते दिन कोडा लूट-राज की जांच कार्य आयकर विभाग के सीनियर इंसपेक्टर ए।के.मांझी के 14 वर्षीय पुत्र कुमार अभिषेक जमशेदपुर मे दो हमलावरो ने ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, वह 10वी वर्ग का ट्युशन पढ कर अपने घर वापस लौट रहा था. अभिषेक के अनुसार हमलावरो ने उससे सिर्फ इतना पूछा कि क्या वह आयकर विभाग के सीनियर इंसपेक्टर ए.के.मांझी का पुत्र है? उसने जैसे ही येस कहा, हमलावरो ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया और जब बेसुध होकर गिर पडा तो एक हमलावर ने एक बडा पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा. फिलहाल अभिषेक गंभीर हालत मे टाटा मेडिकल अस्पताल मे भर्ती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें