-मुकेश कुमार-
इन दिनों झारखण्ड की एक इलेक्ट्रोनिक चैनल ३६५ दिन और प्रसिद्ध हिन्दी दैनिक प्रभात खबर के बीच चल रही तू तू -मै मै हाथापाई तक पहुंच गई है । चैनल की उम्र जहाँ ८ माह है , वहीँ अखबार की उम्र २५ साल से ऊपर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनल ने एक कथित वित माफिया 'नारनोलिया' के धोखाधारी के मामले को जबसे प्रमुखता से प्रसारित करना शुरू किया है तो पुलिश प्रशासन के साथ अखबार के प्रधान सम्पादक हरिवंश ने ब्याक्तिगत तौर पर अपने संपर्को और अखबार के मार्फ़त भारी दबाब डालने में लगे हैं। इसकी एक और बजह यह है की चैनल ने एक सार्वजनिक भूमि हथियाने का एक मामला प्रसारित किया है जिसमे हरिवंश की प्रमुख भागीदारी बताई गई है । श्री नारनोलिया के इस शिकायत पर राजधानी रांची के एस पी प्रवीण कुमार ने चैनल सम्पादक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। ये अलग बात है की चैनल के इरादे भी कुछ नेक नजर नही आते ।सूचना जारी करने तक चैनल के प्रमुख सारे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर होटवार जेल में बंद भूख हरताल में अपने जमानत का इन्तजार कर रहें हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें